घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने लोहरा नहर से गुलरहवा चंदौली बार्डर तक सड़क का किया शिलान्यास।
(रिपोर्ट - नेहा सिंह/बृजेश कुमार सिंह/सोनभद्र)
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा (नहर) के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग से गुलरहवा चंदौली बार्डर तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास विधानसभा घोरावल के विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य के द्वारा बुद्धवार की दोपहर में किया गया। अनुमानित लागत लगभग पांच करोड़ अठहत्तर लाख रुपए से लगभग साढ़े पांच मीटर चौड़ा सड़क पीडब्ल्यूडी से पास किया गया है। गौरतलब है कि यह सड़क आजादी के बाद से दूसरी बार बनने जा रहा है। इससे पहले इस सड़क की इतनी दुर्दशा हो गई थी कि गाड़ी तो छोड़िए पैदल जाना भी दूभर हो गया था। सड़क निर्माण हेतु एडवोकेट चंद्रप्रकाश मौर्य के द्वारा कई बार संबंधित विभाग सहित जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया लेकिन इसमें बहुत समय लग गया। लेकिन एडवोकेट चन्द्रप्रकाश मौर्य तथा अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट व स्थानीय लोगों द्वारा मीडिया का सहारा लेते हुए समस्या को बड़े स्तर पर उठाया गया जिसको घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने संज्ञान में लेकर तत्काल लेटर लिखकर सरकार से उक्त सड़क के निर्माण की स्वीकृति की मांग कर दिया गया। और लगभग छ: महीने बाद इस सड़क का प्रस्ताव स्वीकृत कर पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया गया।
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य के इस फैसले से बहुत उनकी सराहना करते दिखे तो वहीं इस शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य को अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और सड़क के स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया।










0 टिप्पणियाँ